रेलवे में कितने प्रकार की नौकरियां हैं?

एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारतीय रेलवे हैं और एक ही प्रबंधन के तहत संचालित यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भी है.

क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेल की वेबसाइट पर 12 लाख प्रति मिनट से ज्यादा हिट होते हैं. यह दुनिया में सर्वाधिक लोगों को नौकरी प्रदान करने वाले प्रक्रमों में से एक है.

आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं कि भारतीय रलवे की नौकरी में कौन-कौन से पद होते हैं, क्या-क्या केटेगरी होती है,

हम आपको बता दें कि रेलवे में जॉब करने के लिए अलग-अलग केटेगरी होती है जैसे कि A, B, C और D. रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी पदों को इन केटेगरी के अंतर्गत बांटा गया है.

ग्रुप A केटेगरी के पदों को ऑफिसर क्ष्रेणी में गिना जाता है. इसमें अधिकांश भर्तियाँ सिविल सर्विस के माध्यम से होती हैं.

ग्रुप B के अधिकारियों को ग्रुप C की भर्ती से पदोन्नत किया जाता है. रेलवे में ग्रुप B के पद भी ऑफिसर केटेगरी के होते हैं.

ग्रुप C तकनीकी सेवाओं (Technical) में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिग्नल और दूरसंचार इत्यादि शामिल हैं.

ग्रुप D के अंतर्गत जो पद आते हैं: गेटमैन, हेल्पर, खलासी, ट्रॉलीमैन, ट्रैकमैन, अस्पताल का अटैन्डेंट, पॉइंटमैन, सहायक पॉइंटमैन, Porter. नोट: भारतीय रेलवे में ग्रुप C और ग्रुप D के पद non-Gazetted होते हैं.